उरई, जनवरी 20 -- कालपी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्यों के चुनाव को लेकर कालपी कोर्ट परिसर में दिनभर सर गर्मी रही। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अलावा जूनियर वकीलों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। मतदान को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के द्वारा 25 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। यही निर्वाचित सदस्य बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आदि कार्यकारिणी को चुनते हैं। वर्ष 2026 के चुनाव में 333 प्रत्याशी मैदान उतरे हुए हैं। कालपी में मतदान केंद्र में 104 मतदाताओं को हिस्सा लेना है। विदित हो कि 20-21 जनवरी 2026 को कोर्ट परिसर कालपी के मतदान केंद्र में पंजीकृत अधिवक्ताओं के द्वारा सुबह से ही मतदान करने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चलता रहा। पहले दिन...