उरई, अक्टूबर 12 -- कालपी। किसानों को निर्धारित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन के द्वारा गतिशीलता से अभियान चलाया गया। उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कालपी की आधा दर्जन प्राइवेट दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की तथा किसानों को डीएपी की खाद को निर्धारित दर पर वितरण कराया गया। उपजिलाधिकारी ने कालपी नगर में लाइसेंसी प्राइवेट उर्वरक की दुकानों में खाद की वितरण व्यवस्था की हकीकत को परखने के लिए बाजार में पहुंचे। इस क्रम में एसडीएम ने सत्यम ट्रेडर्स, मां शारदा ट्रेडर्स, की दुकान में दस्तक दी तथा दुकानों में मौजूद किसानों से संवाद स्थापित किया गया और कहा कि खाद की उपलब्धता बराबर रहेगी किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने निजी दुकानों से 17 किसानों को अपने समक्ष 17 डीएपी खाद निर्धारित दाम 1350 रुपए बोरी क...