उरई, अप्रैल 8 -- कालपी। दूषित पानी और अपमिश्रित खाना नागरिकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। नगर में गलत खान पान से डायरिया रोग ने पांव पसार लिए हैं। एक दिन में 40 से अधिक डायरिया रोगियों को सीएचसी कालपी में भर्ती करा इलाज किया गया। जबकि प्राइवेट निजी अस्पतालों में संख्या काफी अधिक है। रविवार को कालपी सीएचसी में डायरिया रोगियों का सुबह से आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक नगर के समस्त मोहल्लों से 40 से अधिक डायरिया पीड़ित मरीज सीएचसी में इलाज कराने के लिए पहुंचे। जिसमें 65 वर्षीय मुन्नी देवी निवासी राम चबूतरा, 22 वर्षीय शिवानी हरीगंज, 11 वर्षीय शिफा सदर बाजार, 40 वर्षीय इरफान उदनपुरा, 26 वर्षीय सबिया राजघाट, 38 वर्षीय मोबिन राम चबूतरा, 55 वर्षीय मोहम्मद तारिक दमदमा, 45 वर्षीय समर अंसारी मिर्जा मंडी,...