उरई, दिसम्बर 16 -- कालपी। ज्वार की सरकारी खरीद पहले ही बन्द हो चुकी थी लेकिन अब बाजरा की भी तौल बन्द हो गई है जिससे केन्द्र पर फिर से खरीद शुरू होने की उम्मीद पाले किसानो का हौसला टूटने लगा है। वहीं खाद्य विपणन अधिकारी का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। शासन ने एमएसपी पर ज्वार और बाजरा की खरीद करने की जिम्मेदारी खाद्य रसद विभाग की विपणन शाखा को दी थी जिसके द्वारा कालपी और कदौरा ब्लाक में क्रय के स्थापित किए गए हैं जिसमे बिक्री के लिए तहसील क्षेत्र के 1964 किसानो ने पंजीकरण कराया है लेकिन उनकी तौल हो पाती कि इससे पहले 10 दिसम्बर को अचानक विभाग द्वारा ज्वार की खरीद बन्द कर दी थी जबकि बडी संख्या में किसान उपज बेचने के लिए केन्द्र पर लाईन लगाकर खडे थे। हालांकि किसान अभी भी केन्द्र फिर से शुरू होने की उम्मीद में केन्द्र पर डटे है ल...