इटावा औरैया, जनवरी 29 -- कालपी। संवाददाता नगर में कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है। पालिका परिषद के पास एक सैकड़ा से अधिक सफाईकर्मी और दर्जनो वाहन होने के बावजूद कूडे के ढेर गलियों की शोभा बढा रहे हैं जो संक्रामक रोगों को दावत दी रहे है। नगरपालिका के पास नगर में विकास कार्यो के साथ साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओ की भी जिम्मेदारी होती है जिसके तहत प्रतिदिन नगर की गलियो की साफ सफाई कर कचरे का प्रबन्धन भी करना होता है। इसके लिए सफाई कर्मियो के साथ कचड़ा वाहन और उसके निस्तारण के लिए एमआरएफ केन्द्र की भी स्थापना की गई है और इस व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखो रूपये खर्च होते हैं तो जनता को इन सुविधाओ के ऐवज में टैक्स भी चुकाना होता है लेकिन इस व्यवस्था के बाद भी नगर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है। आलम यह है कि नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलो को जाने वाल...