उरई, दिसम्बर 3 -- कालपी। वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन तथा शांति पूर्वक निपटाने के उद्देश्य से कालपी कॉलेज कालपी में आंतरिक उड़ाका दल को सक्रिय है। केंद्र प्रभारी व प्राचार्य डॉ. मधु प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र में शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए आंतरिक ल की जांच के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जा रहा है। वुधवार को तृतीय पाली की परीक्षाएं 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच हुई। जिनमें बीए 5 सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा में 01 परीक्षार्थी की मौजूदगी रही। द्वितीय पाली बीए थर्ड सेमेस्टर परीक्षा में 43 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि तृतीय पाली एमए थर्ड सेमेस्टर राजनीति शास्त्र परीक्षा में 13 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। डाक्टर सोम चौहान, ...