देहरादून, अगस्त 25 -- पहचान छिपा कर धार्मिक भावनाओं को छलने वालों के खिलाफ जारी आपरेशन कालनेमि में अब तक 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रशासन अब तक आपरेशन कालनेमि के तहत चार हजार लोगों को सत्यापन कर चुका है। मालूम हेा कि उत्तरारखंड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उन असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस रहा है, जो अपनी पहचान छिपाकर सनातन संस्कृति की आड़ में ठगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार देवभूमि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप से कोई समझौता नहीं करेगी। यदि कोई भी व्यक्ति सनातन संस्कृति की आड लेकर लोगों की भावनाओं को छलने और लोगों को आस्था के नाम पर ठगने का ...