गया, दिसम्बर 7 -- बोधगया में चल रहे 10 दिवसीय 20वें इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल होने आए देश-विदेश के बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा कार्य लगातार जारी है। कालचक्र मैदान स्थित सेवा शिविर में रविवार को एक हजार से अधिक भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने भोजन के साथ-साथ स्वामी संतोषानंद योगा एवं आयुर्वेदिक शोध संस्थान द्वारा तैयार आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन किया। स्वामी संतोषानंद योगा एवं आयुर्वेदक शोध संस्थान और थाई मगध विपासना सेंटर बोधगया के संयुक्त प्रयास से लगाए गए इस सेवा शिविर में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रतिदिन भोजन के साथ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बने विशेष काढ़ा उपलब्ध कराया जा रहा है। योग गुरु स्वामी डॉ संतोषानंद ने बताया कि इस काढ़े से डायबिटीज, रक्त शुद्धि, त्वचा रोग, नेत्र विकार और ...