कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल में फतेहपुर के युवक के बैग की जांच की तो उसमें 38.20 लाख रुपये मिले। वह रुपये के बारे में कोई सबूत नहीं दे सका। इस पर आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने आयकर विभाग को सूचना दे दी। आयकर विभाग की जांच विंग की टीम देर शाम सेंट्रल पहुंची और उससे बंद कमरे में पौने घंटे तक पूछताछ की। मनीष ने आयकर अधिकारियों को बताया कि यह पैसा उसका नहीं बल्कि एक व्यापारी का है। वह तो उनके यहां काम करता है। इस पर आयकर अधिकारी उसे कस्टडी में लेकर चली गई। दोपहर को आरपीएफ एस्कॉर्ट ओंकार सिंह अवैध वेंडरों की तलाश में जनरल कूपे चेकिंग कर रहे थे। आरपीएफ के मुताबिक एक संदिग्ध युवक बैग लिए बैठा नजर आया। पूछताछ करने पर वह सकपका गया। बैग की तलाशी ली तो उसमें 500 रुपय...