मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को सुबह 9.15 बजेगंगा स्नान करने जा रहे छह श्रद्धालुओं की रेलवे ट्रैक पार करते समय कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें पांच मिर्जापुर और एक श्रद्धालु सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र की निवासी हैं। ट्रेन से काटने वालों में सभी महिलाएं और किशोरी है।सभी चोपन प्रयागराज पैसेंजर से चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतर कर रेलवे ट्रैक से नगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीडीडीयू नगर जंक्शन से मिर्जापुर की तरफ जा रही कालका मेल की चपेट में आने से सभी श्रद्धालु टुकड़े में कट गए। हादसे की जानकारी होते ही चुनार स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी चौकी चुनार और आरपीएफ के सिपाही रेलवे लाइन पर बिखरे शव के टुकड़ों को एकत्रित करने में जुट गए। वही मामले की जानकारी होते ही का चुनार और ए...