उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता थाना रामपुरा क्षेत्र अंतर्गत कालका देवी मेला ग्राउंड में दुकान लगाए एक दुकानदार के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला राजेन्द्र नगर वार्ड संख्या-10 निवासी जाकिर ने बताया कि 09 जनवरी को वह कालका देवी मेला ग्राउंड रामपुरा में गृहस्थी के सामान की दुकान लगाए हुए था। तभी जय प्रताप निवासी पूरनपुरा, मोहित सिंह, गोलू, करण सिंह सहित कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति एक राय होकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे और उन्होंने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आसपास मौजूद लोगों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी दे...