नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका को कानूनी नोटिस भेजने का ऐलान किया है। यह विवाद कालका के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जीके ने नेताजी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु ग्रंथ साहिब के सुखआसन स्थान को छोटाकर उसके बगल में अपना दफ्तर बनवाया था। जीके ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है। जीके ने कहा कि उनकी लीगल टीम ने डीएसजीएमसी के मीडिया विभाग की आधिकारिक ई-मेल से भेजे गए प्रेस नोट और कालका की प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को सबूत के तौर पर रखा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कालका को जल्द कानूनी नोटिस भेजा जाएगा। जीके ने आरोप लगाया कि डीएसजीएमसी के आगामी चुनावों स...