प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 15658 कालका एक्सप्रेस में गांजे की तस्करी का मामला सामने आया है। जीआरपी को खबर मिली थी कि कोच नंबर ए-2 में एक सीट के नीचे दो लावारिस बैग पड़े हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह की टीम ने जब जांच की, तो सबके होश उड़ गए। दोनों बैगों में गांजा भरा हुआ था। पहले बैग में 17 किलो 100 ग्राम और दूसरे बैग में 17 किलो 400 ग्राम, यानी कुल मिलाकर 34 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जीआरपी के ट्रेन में पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर मौके से माल छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है कि यह इतनी बड़ी खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...