मेरठ, दिसम्बर 4 -- सरधना। कालंद रोड पर बुधवार सुबह रजवाहे के अस्थाई पुल पर गन्नों से लदा ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने किसी तरह वहां से हटकर अपनी जान बचाई। ट्रक पलटने के बाद यातायात घंटों बाधित रहा। ट्रक हटने के बाद यातायात सुचारू हो पाया। बता दें, कि कालंद रोड पर रजवाहे के ऊपर नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। उसके बराबर में अस्थाई पुल बनाया गया है, ताकि यातयात बाधित न हो। गन्नों के ट्रक भी इसी पुल से होकर गुजर रहे हैं। बुधवार सुबह कालंद की तरफ से गन्नों से लदा ओवरलोड ट्रक दौराला मिल जा रहा था। जैसे ही ट्रक अस्थाई पुल पर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। कई लोग ट्रक की चपेट में आने से बच गए। ट्रक पलटने के बाद आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। कई घंटे तक मार्ग पर जाम ...