मेरठ, दिसम्बर 3 -- सरधना। कालंद गांव में रजवाहे की पटरी टूटने से कई किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। इसके अलावा पास में ही स्थित एक कोल्हू में भी रजवाहे का पानी भर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि रजवाहे की पटरी पर बनी सड़क भी बह गई। फिलहाल कई गांव का संपर्क आपस में टूट गया। उधर, ग्रामीणों की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को रजवाहे की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। फसलों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि कालंद गांव के बाहरी छोर से रजवाहा राइट जोली गुजर रहा है जिससे कई गांव के सैकड़ों किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। रजवाहे के किनारे पक्की सड़क बनी हुई है, जो कई गांवों को आपस में जोड़ती है। दो दिन पूर्व रात को अचानक से खालिद के नलकूप के निकट से रजवाहे की पटरी टूट गई जिसके बाद इसका ...