हरिद्वार, मार्च 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के चंडी चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दंपति और बेटा घायल हो गया। तीनों की तीनों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। चौकी चंडीघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि तीनों सवार यात्री हल्की चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि तीनों यात्री जिंदा बच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...