नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- टेक ब्रैंड Unix India अपने Made in India इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और मोबाइल एक्सेसरीज के लिए जानी जाती है और अब कंपनी ने अपनी Classic Edition Speaker Series में दो नए मॉडल- Capri 52 (XB-U88) और Pontiac 34 (XB-U77) लॉन्च किए हैं। ये दोनों Bluetooth स्पीकर विंटेज कारों से इंस्पायर्ड हैं और पुराने दौर की डिजाइन को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ते हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। Capri 52 और Pontiac 34 दोनों ही स्पीकर्स रेट्रो लुक और कंटेम्पररी साउंड क्वालिटी का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करते हैं। इनमें 10W का आउटपुट मिलता है और 5Wx2 .52mm ड्राइवर्स डीप बास और क्रिस्प वोकल्स के साथ रिच ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। इन स्पीकर्स में लगी LED हेडलाइट्स और डिटेल्ड रेट्रो बॉडी इन्हें देखने में एक मिनिएचर क्लासिक कार जैसा फील दे...