बिजनौर, अगस्त 3 -- एनएच 74 पर रविवार सुबह दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के पंचनामा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के आरोपी कार चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह 9:00 बजे चंद्रशेखर (30 वर्ष) पुत्र चेतन भट्ट निवासी रुड़की अपनी माता माधवी भट्ट (55 वर्ष) तथा पत्नी प्रीति उम्र (25 वर्ष) वर्ष को लेकर रुद्रपुर जा रहा था। जब गांव चक सहजनी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही जीप से कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मह...