छपरा, मार्च 9 -- अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर के ढोरलाही छपरा अभिमान एसएच-73 पर कार दुर्घटना में घायल एक और बच्ची ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है। मृतक बच्ची स्वीटी कुमारी (7 वर्ष) स्थानीय जीतेन्द्र राय की पुत्री बतायी गई है । दरअसल शनिवार की शाम एक मनहूस घटना घटी। बेटे की शादी के बाद चौठारी की रस्म अदायगी के दौरान खुशी का इजहार कर रहे लोगों को अमनौर के ढोरलाही छपरा अभिमान एसएच-73 पर तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला । दो महिलाएं व एक बच्ची सहित तीन ने शनिवार को मौके पर ही दम तोड़ दिया था । वहीं रविवार को एक और घायल बच्ची ने पटना में चल रहे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या चार पहुंच गई है । ग्रामीणों ने बताया कि दो और महिलाओं का इलाज पटना में चल रहा है। दोनों की भी न...