कोडरमा, दिसम्बर 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पुरनाडीह पुल के समीप मंगलवार को कार हादसे के शिकार लोग स्वास्थ्यकर्मी निकले। घायलों की पहचान बच्छेडीह निवासी पवन कुमार बरनवाल तथा फुलवरिया निवासी सारांश सूर्या के रूप में हुई है। पवन कुमार देवीपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं, जबकि सारांश सूर्या फुलवरिया पीएचसी में सीएचओ के पद पर पदस्थापित हैं। जानकारी के अनुसार दोनों स्वास्थ्यकर्मी फुलवरिया से मसमोहना की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...