हापुड़, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव अठसैनी में स्थित होटल से खाना खाकर लौट रहे कार सवार परिवार पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव दौताई निवासी राहुल प्रताप ने बताया कि आठ नवंबर की रात वह अपनी मां नीलम सिंह व परिवार की अन्य महिलाओं के साथ गांव अठसैनी स्थित एक ढाबे से खाना खाने के लिए गए थे। वहां से खाना खाने के बाद सभी कार से सवार होकर घर लौट रेह थे। जैसे ही वह गांव अठसैनी में पहुंचे तो वहां रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा गया तो कार में सवार तीनों युवकों ने अपना आपा खो दिया और उसको गाड़ी से बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर परिवार की महिलाओं पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनकी गाड़ी का शी...