फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पल्ला थाना क्षेत्र के विनय नगर में सोमवार रात सड़क पर खड़ी कार हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों तरफ से पांच लोग घायल हैं। सभी को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवीन नगर चौकी की पुलिस एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात विनय नगर में सड़क पर रोहित की कार खड़ी थी। वहीं से नीरज नामक युवक अपनी कार लेकर निकल रहा था। सड़क पर जाम लगने के कारण नीरज ने रोहित से अपनी कार हटाने को कहा। आरोप है कि रोहित ने कार हटाने से इंकार कर दिया। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों विनय नगर के ही रहने वाले हैं। ऐसे में देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने दोस्तों को बुल...