अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अकराबाद, संवाददाता। बुधवार की दोपहर ओवरब्रिज के नीचे खड़ी कार को आगे बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज के कुछ छात्रों ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार कॉलेज की छुट्टी के बाद राजकीय इंटर कॉलेज के कुछ छात्र ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे। इस दौरान वहां खड़ी कार को हटाने को लेकर छात्रों और चालक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और छात्रों ने चालक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित चालक ने लगभग दस छात्रों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अकराबाद डी.के. सिसोदिया का कहना है कि मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...