चतरा, जनवरी 1 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के केदली बाजार में बुधवार की देर शाम शराब के नशे में धूत मनचले युवकों की एक टोली ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान केदली बाजार के कई दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। केदली बाजार के दुकानदार सागर कुमार के द्वारा इस घटना से संबंधित हंटरगंज थाने में आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि नशे की हालत में कुछ युवक केदली बाजार में कार से घूम रहे थे। कार को बीच रास्ते पर खड़ा कर रोड को जाम किए हुए थे। जब दुकानदारों ने कार हटाने की बात कही तो सभी मनचले युवक उग्र हो गए और दुकानदार ग्राहक व राहगीरों के साथ जमकर मारपीट किया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मारपीट का आरोप हंटरगंज के रिशु प्रजापति, सुमित रावत, चंदन कुमार, निखिल कुमार, इशांत कुमार, अमन कुमार...