हापुड़, मई 15 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास कार हटाने के विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने युवक की बाइक व मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद मेरठ के गांव ढिडांला निवासी अंकित कुमार ने बताया कि वह असौड़ा स्थित का कंपनी में नौकरी करता है। 11 मई की रात लगभग पौने 12 बजे वह बाइक पर सवार होकर खाने खाने के लिए अपनी बहन के यहां मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी जा रहा था। मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास कुछ युवक कार लेकर खड़े थे। उसने युवकों से कार को हटाने को कहा तो आरोपियों ने लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की बाइक व मोबाइल को ...