एटा, नवम्बर 6 -- कार हटाने की कहने पर युवक से विवाद हो गया। युवक की पकडकर पिटाई कर दी। हमले में युवक के गंभीर चोट आई है। मामले में पत्नी ने 15 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अलीगंज के गांव जाजलपुर निवासी अनुजा मिश्रा पत्नी राघव मिश्रा बुधवार शाम को पति के साथ गांव से शादी में शामिल होने के लिए संकिसा जा रही थी। गांव अगौनापुर से अंदर से निकल रहे थे। रास्ते में कार खड़ी थी। कार हटाने के लिए कहा। उन्होंने कार ने नहीं हटाई। इसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि गांव अगौनापुर निवासी बंटी, अंशू, पंकज, धर्मवीर, विशाल सहित 10-12 अज्ञात लोग आए और पति, बहनोई पर हमला कर दिया। हमले में पति को गंभीर चोटें आई। झगड़े के दौरान पति की चैन, पीड़िता का हार वहीं गिर गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट द...