नोएडा, जून 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-18 की सावित्री मार्केट में दुकान के सामने कार खड़ी का विरोध करने पर दबंगों ने दुकान मालिक और उसके कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में दो नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर-121 निवासी रोहित सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान के सामने बुधवार सुबह एक कार आकर रुकी। उन्होंने दुकान के सामने की जगह कार कहीं और खड़ी करने के लिए कहा, तो कार सवार युवक आगबबूला हो गए। कार सवार युवकों ने गाड़ी न हटाने की बात कही और धमकी देकर वहां से चले गए। कुछ ही समय बाद आरोपी दो गाड़ियों से आए और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर रोहित के कर्मचारी भी पहुंच गए। इसके बाद कार से उतरकर आरोपियों ने रोहित और उनके कर्मचारियों को लाठी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोप...