पटना, जनवरी 20 -- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस स्थित मंत्री एनक्लेव के समीप मंगलवार की दोपहर एक कार ने स्कूली बस में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार के आगे का हिस्सा और बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। कार में सवार व्यक्ति और स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। किसी को भी चोटें नहीं आई। इस घटना के कारण यहां की यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई। इसकी सूचना पाते ही मौके पर यातायात पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपस में समझौता करा लिया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...