कटिहार, मई 23 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे एसएच 31 बजरगांव चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक सिल्वर रंग की कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पायी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चैक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक सिल्वर रंग की कार को तेजी से आता देखकर शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की से विभिन्न ब्रांडों की 208 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके साथ तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब की खेप बिहार क्षेत्र में आ रही है। प्रशिक्षु पुअनि विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बजरगांव चेक पोस्ट पर चौकन्नी थी। पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे चा...