हापुड़, जून 19 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में गढ़ रोड पर इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर खड़ी कार से चोरों ने 2.25 लाख रुपये, कीमती सामान व दस्तावेज चोरी कर लिए थे। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर के श्याम सुंदर शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्रापर्टी डीलर है। उसके साथ कविता, विकास व कुलदीप भी उसके साथ प्रापर्टी का काम करते हैं। 16 जून को वह अपनी कार में सवार होकर हापुड़ आया था। पीड़ित ने अपनी कार इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर खड़ी की थी। कार में पीड़ित के अलावा कविता, विकास व कुलदीप की बैंक चेक बुक रखी थी। कुछ चेक पर सभी के हस्ताक्षर भी मौजूद थे। इसके अलावा कार मे...