पटना, अक्टूबर 29 -- Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब एनडीए के शीर्ष नेताओं ने इस पर पलटवार करते हुए सीएम की हेल्थ पर स्थिति स्पष्ट की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार दनादन रैलियां कर रहे हैं, उनकी हेल्थ का सवाल ही नहीं है। वहीं, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश बिना थके, बिना रुके लगातार 10 घंटे के भीतर कार से चलकर 7 रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नीतीश कुमार की सेहत पर उठ रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार रोजाना 4 रैलियां कर रहे हैं, 3 मंजिल ऊपर चढ़ना पड़ता है, ढाई से 3...