गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में मंगलवार रात कार में रखा स्पीकर चोरी कर भाग रहे तीन बदमाशों को लोगों ने दबोच लिया। शीशा तोड़कर वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झंडापुर निवासी रोहित तोमर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी वैगनआर कार सीईएल कंपनी के सामने खड़ी थी। पास में रहने वाले दोस्त ने मंगलवार रात एक बजे उन्हें फोन कर बताया कि तुम्राही कार का शीशा टूटा है और इसमें रखा स्पीकर गायब है। वह घर से निकले और दोस्तों के साथ आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से कुछ दूर तीन युवक एक स्पीकर ले जाते दिखे। आवाज लगाने पर तीनों भागने लगे और लड़खड़ाकर गिर गए। उन्होंने दोस्तों की मदद से तीनों को पकड़ लिया और देखा तो स्पीकर उन्हीं का था। पुलिस को सूचना दे तीनों को...