मेरठ, नवम्बर 5 -- हाईवे स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चलती कार से स्काई शॉर्ट चलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाल और नीली बत्ती लगी कारों से स्काई शॉर्ट छोड़े गए थे। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली दून हाईवे स्थित पुलिस चौकी के पास काले रंग की लाल नीली बत्ती लगी स्कार्पियो से लगातार कई स्काई शॉर्ट छोड़े गए थे। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। चौकी प्रभारी वरुण उपाध्याय ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर कारों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...