हरिद्वार, मई 14 -- भेल के मार्ग पर कार से स्टंट करने वाले चार आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। । स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि मंगलवार की रात एक कार में सवार चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को कार नंबर की मदद से पहचान कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मेाहन भंडारी ने बताया कि कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी फ्लेट निवासी क्लेमन्टाउन देहरादून, आर्यन गुप्ता पुत्र श्री दीपक गुप्ता, हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासीगण जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर यूपी और गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मकान नंबर 141 मोहल्ला बानसौ गैट वाल्मीकि चौक थाना सीटी करनाल को गिरफ...