धनबाद, फरवरी 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता साहिबगंज रोड में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से मिलावटी शराब बनाने की स्प्रिट सहित अन्य सामग्री जब्त की है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की जामताड़ा से गोविंदपुर के लिए एक कार मिलावटी शराब बनाने की सामग्री लेकर आ रही है। सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम रेस हुई। सटीक सूचना पर साहिबगंज रोड में जांच अभियान चलाकर एक कार को रोका गया। कार से 60 लीटर स्प्रिट और दो हजार पीस आरएस च आइबी के बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए। टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम विक्रांत कुमार बताया है वह केंदुआडीह का रहने वाला है। इन मिलावटी शराब बनाने वाली सभी सामग्री को किस अवैध फैक्ट्री तक पहुंचाई जा रही थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...