सुपौल, जनवरी 30 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने मंगलवार की रात कोसी महासेतु के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से शराब की बड़ी खेप जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की एनएच 27 के रास्ते निर्मली से सरायगढ़ की ओर शराब की खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही एनएच 27 पर कोसी महासेतु के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। रात लगभग आठ बजे निर्मली की ओर से तेज रफ्तार में एक कार को आते देखा गया। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया। इस दौरान चालक कोसी ढाबा के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी और मौके से वाहर छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी ली गई तो 2250 बोतल देसी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन चाल...