गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना पुलिस ने कार से लट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक के पैर में गोली लगी है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार, चाकू, तमंचा व नगदी मिली है। पुलिस टीम वैशाली पुलिया के पास जांच कर रही थी। इसी दौरान एक होंडा सिटी कार आई। पुलिसकर्मियों को देखकर चालक ने कार दूसरे रास्ते पर दौड़ा दी और जल्दबाजी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने कार को घेरकर इसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी सुजल, बेगमपुरी निवासी संदीप और विशाल के रूप में हुई है। सुजल के पैर ...