नोएडा, जनवरी 28 -- - आरोपियों के पास से चोरी के दो आरआरयू, दो कार और चाकू बरामद - सिक्योरिटी गार्ड के बिना चल रहे मोबाइल टावर होते थे निशाने पर नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। टैक्सी कार से रेकी करने के बाद सुनसान जगहों पर लगे मोबाइल टावरों से आरआरयू समेत अन्य कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह के छह बदमाशों को फेज दो थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देश के अलग-अलग हिस्से से हैं और नोएडा में किराये का कमरा लेकर रहते हैं। गिरोह के सदस्यों ने बीते दिनों सेक्टर-113 थानाक्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से कीमती उपकरण आरआरयू चुराया था। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी होने की शिकायतें लगातार आ रही थीं। वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम गठित की गई। मंगलवार को फेज दो थाने की पुलिस ने गिरोह का प...