नोएडा, नवम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने कार से रेकी करने के बाद बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक सुनार भी शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर एक कार, सोने के गहने, महंगी घड़ियां और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दो सप्ताह पहले थाना क्षेत्र में एक ही दिन में चोरी की दो वारदातें हुई थीं। जांच में शक हुआ कि एक ही गिरोह ने दोनों जगह वारदातें कीं। कुछ समय बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी सामने आ गया। इसमें बदमाश वारदात करते दिख रहे थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गिरोह के बदमाश शुक्रवार को कार से फिर वारदात करने के लिए आए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वारदात के समय मि...