नोएडा, सितम्बर 22 -- कार से रेकी कर सोसाइटियों और सेक्टरों के बंद पड़े फ्लैटों और मकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने रविवार को सरगना समेत तीन सदस्यों को दबोच लिया। तीनों ने अबतक 150 से अधिक चोरी की वारदात की है। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाली कार और चोरी का सामान बरामद हुआ है। तीनों पर 40 से अधिक मुकदमे विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात की है। एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि इसी महीने थानाक्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित फ्लेक्स अपार्टमेंट की दीवार के तार काटकर चोर सोसाइटी के अंदर घुसे थे और एक फ्लैट से लाखों का सामान, गहने और नकदी चोरी कर ले गए थे। वारदात को पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया था...