इंदौर, सितम्बर 25 -- इंदौर की कनाड़िया पुलिस के हत्थे एक ऐसी चोर जोड़ी हाथ लगी है जो गूगल से लोकेशन देख चोरी करती थी। मामा-भांजे की ये जोड़ी ने पूरे देश की पुलिस को परेशान कर रखा था। मामा पर 100 तो भांजे पर 40 अपराध दर्ज हैं। गिरोह का सरगना सतपाल फौजी है जो पूरे देश में चोरियां कर चुका है। चोर ने संपत फार्म, मानवता नगर सहित अन्य कॉलोनियों में चोरी करना स्वीकार लिया है। हाईटेक चोर कार से चोरी करने आते थे। बायपास और बाहरी क्षेत्र की पाश कॉलोनियों की गूगल से जानकारी निकाल कर चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस सुनार की तलाश में कोल्हापुर (महाराष्ट्र) और कोटपुतली (राजस्थान) भेजी है।गूगल से शहरों में पॉश कॉलोनियां ढूंढकर चोरी करता था सतपाल गिरोह नरेश यादव को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जयपुर से पकड़ा तो सतपाल फौजी गिरोह का सदस्य निकला। इंदौर में कई इल...