बुलंदशहर, जून 1 -- दादरी गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर कार में रुपये से भरे बैग को बाइक सवारों द्वारा लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बैग में एक लाख की नगदी, चेक बुक व जरूरी कागजात बताएं ।वहीं पुलिस बैग चोरी की घटना बता रही है। औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव नगला नैनसुख निवासी रिकेश भाटी टेलीकॉम सेंटर चलाते हैं । उनके साथी नवीन राजपूत ने बताया कि शनिवार को वह दादरी गेट पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस स्टैंड गेट के पास कार का गेट खोल बैठ रहे थे । इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और कहा कि तुम्हारे रुपये गिर गए। इससे पहले कि रिकेश कुछ समझ पाते युवक कार में रखा बैग लेकर अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। रिकेश भाटी बाइक सवारों के पीछे कुछ दूर दौड़े। लेकिन वे फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी दादरी गेट पुलिस चौकी ...