लखनऊ, अप्रैल 7 -- लखनऊ। काकोरी इलाके में गांव के ही युवक पर कार से युवती को अगवा करने का आरोप लगा पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। काकोरी पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता के पिता के मुताबिक शनिवार को 24 वर्षीय बेटी गांव में स्थित मंदिर पर चचेरी बहन के साथ पूजा कर घर लौट रही थी। वह घर से कुछ दूर पहले पहुंची ही थी तभी काकोरी सैफुलपुर के अभय प्रताप सिंह सफेद रंग की कार से आया और बेटी के सामने लगाकर रास्ता रोक लिया। बेटी ने विरोध जताया तो अभय ने जबरन कार में खींचकर बिठा लिया। बहन के शोर मचाने पर वह भाग निकला। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...