मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। अघोरिया बाजार चौक पर कार से मोबाइल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने कार से लैपटॉप और 35 हजार रुपये नगद उड़ा लिये। इस संबंध में कार सवार पाटलिपुत्रा पटना के नेहरूनगर निवासी मनोज प्रसाद शाही ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना मंगलवार की शाम सात बजे की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बेला में एक फैक्ट्री में काम के लिए आया था। काम खत्म कर पटना लौट रहा था। इसी दौरान अघोरिया बाजार चौक पर टी-शर्ट पहने एक युवक ने कहा कि कार से मोबिल गिर रहा है। कुछ आगे गया तो एक और युवक ने भी कार से मोबिल गिरने की बात कही। तब कार रोकवाकर मोबिल चेक करने लगा। इसी दौरान कार की अगली सीट से लैपटॉप वाला बैग लेकर वह युवक भाग गया। बैग में 35 हजार नकद भी थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...