लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ। चिनहट के डूडा कॉलोनी में रविवार को कार से मुर्गा दबने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में पिता- पुत्र चोटिल हो गए। हरदासीखेड़ा डूडा कालोनी निवासी जगने प्रसाद घर में ही मुर्गा पालन करते हैं। रविवार को मोहल्ले के ही अविनाश की कार के नीचे दबकर एक मुर्गे की मौत हो गई। जगने के मुताबिक वह शिकायत करने अविनाश के घर पहुंचे। जहां शनि, अविनाश, अमित, उदय, करन समेत उनके अन्य साथी मारपीट करने लगे। शेार सुनकर जगने का बेटा मनीष बीच बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपितों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घर मे काम करने आए पेंटर ने जेवर व नगदी उड़ाई लखनऊ। मटियारी के कंचनपुर निवासी विशाल वर्मा के मुताबिक कुछ दिन से उनके घर में पेंटिंग क...