मधुबनी, मई 20 -- मधुबनी। शहर के संतुनगर मोहल्ला में कार से भारी मात्रा में शराब व बियर की बोतलें बरामद की गई है। पुलिस ने कार चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार रात करीब ग्यारह बजे काले रंग की कार में कलुआही से शराब की खेप शहर के गदियानी मोहल्ला आने की सूचना मिली थी। गश्ती दल के साथ दारोगा राकेश कुमार पासवान को संतुनगर भेजा गया। लहेरियागंज की ओर से जैसे ही काले रंग की कार आई पुलिस पकड़ लिया। शराब के नशे में चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चालक सोनू कुमार गदियानी मोहल्ला का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त शराब गदियानी के ही राजा साह का है। शराब की खेप कलुआही से लेकर आ रहा था। थान...