कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से झारखंड-बिहार सीमा पर मेघातरी चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में विभिन्न ब्रांड की कुल 809 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन चालक संतोषजनक कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन एवं बरामद शराब को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू प्रसाद, पिता प्रेमचंद प्रसाद, निवासी लोअर चुटिया, थाना नामकुम, जिला रांची है। इस संबंध में कोडरमा थाना में अवैध शराब तस्करी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...