हरदोई, दिसम्बर 12 -- सुरसा। जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा की सतर्कता और ग्रामीणों की सूझबूझ से दुलारपुरवा मजरा खजुरहरा गांव में बकरा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो युवकों को पकड़ लिया गया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। बुधवार दोपहर तीन युवक कार से अजय कुमार के घर के बाहर बंधा काला बकरा चुरा ले गए। शोर मचाने पर गांव प्रहरी टीम के सदस्य प्रमोद, श्रवण कुमार, दिरगज और रजनीश बाइक से चोरों के पीछे लग गए। करीब डेढ़ किमी पीछा कर ग्रामीणों ने बरहा गांव के पास कार को रोक लिया। कार चालक मौके से भाग निकला, जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ...