फरीदाबाद, जनवरी 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर बाईपास रोड किनारे खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर ले गए। वहीं संजय कॉलोनी में लोहे के पाइप चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बीपीटीपी निवासी निवासी अभिनव प्रकाश 20 जनवरी को ऑफिस से अपने घर आ रहे थे । उन्होंने जरूरी काम से अपनी कार को दिल्ली-आगरा हाईवे के पास बाईपास रोड किनारे खड़ा कर दिया था । जब वह वहां एक दुकान से खरीदारी कर वापस लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। इसमें से बैग गायब था। बैग में दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, कागजात, फोन एडेप्टर, ईयरफोन आदि सामान रखा हुआ था।उधर, चोर संजय एंक्लेव निवासी पंकज राणा के टैंट के 40 पाइप चोरी कर ले गए। यह घटना 13 जनवरी की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पाइप उसके घर के सामने खाली प्लॉट ...