नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में कार से अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने जा रहे पिता पर रास्ते में रोक कर हमला किया गया। पीड़ित का आरोप है कि बेटी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कस्बे में पवन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर वह अपनी बेटी को कार से कोचिंग सेंटर छोड़ने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह कस्बे में मोहन राम मंदिर वाली गली में पहुंचे तो अनुज व उसके तीन अज्ञात साथियों ने पीड़ित को घेर लिया। कार से बाहर निकाल कर लोहे की रॉड से हमला किया। पीड़ित की बेटी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची औ...